बीजेपी ने दिया डीएम बरेली को जवाब- ‘मुस्लिम मोहल्ले हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं हैं क्या?’

BJP responds to DM Bareilly 'Are not Muslims Mohalla' part of Hindustan' Samastipur Now
0 143
Above Post Campaign

कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर Bareilly के DM Raghvendra Vikram Singh की Facebook Post के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. मामले में बीजेपी विधायक ने जहां डीएम को जेल भेजने की बात कही है, वहीं Bharatiya Janata Party के प्रदेश प्रवक्ता ने DM की Post पर सवाल दागा है.

प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या मुस्लिम मोहल्ले हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं हैं? उन्होंने पूछा है कि क्या कहीं ऐसा लिखा है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे किन मोहल्लों में लगाए जाएं और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे किन मोहल्लों में?

साथ ही शलभ मणि त्रिपाठी ने ये भी लिखा है कि हमेशा हिंदुस्तानी मुस्लिम भाइयों को भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते ही देखा है. इससे पहले एक अन्य ट्वीट में शलभ ने लिखा है कि हिंदुस्तान में ही कुछ लोगों को भारत माता की जय के नारों पर ऐतराज़ है. तो कुछ को पाकिस्तान मुर्दाबाद के. अफ़सोस है ऐसे लोगों की सोच पर. अफ़सोस इस बात पर भी कि ऐसे लोग खुद को समाज का अगुवा भी मानते हैं.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

बता दें कि बरेली के DM Raghvendra Vikram Singh ने Facebook पर तिरंगा यात्रा को लेकर विवादित पोस्ट की. डीएम ने लिखा है, “अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मोहल्लों में ज़बरदस्ती जुलूस ले जाओ और Pakistan मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पकिस्तानी हैं क्या? यही बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए …”

बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद हुआ, उसके बाद साम्प्रदायिक हिंसा हुई. धीरे-धीरे पूरा कासगंज सुलग उठा. हालांकि, अब वहां हालात नियंत्रण में है.

डीएम आर विक्रम सिंह के पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा है कि ऐसे अधिकारी की तो जगह जेल में है. उन्होंने कहा की जो पोस्ट उन्होंने की है, इसकी शिकायत वह पीएम मोदी और सीएम योगी से करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अपने देश में तिरंगा लेकर नहीं निकलेंगे तो क्या पाकिस्तान में निकलेंगे.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close