भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को तंगहाली में फंसाया डाॅलर के मुकाबले लगातर गिर रहा रुपया : राजाराम
भाकपा (माले) का Ujiarpur block में 5वां प्रखंड सम्मेलन Angaar Ghat में रविवार को हुआ। माले के वरीय जिला कमेटी सदस्य सुखलाल यादव ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की। सम्मेलन के खुला सत्र का उद्धाटन करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तंगहाली में लाकर फंसा दिया है। हमारा विकास दर जो अन्य पड़ोसी देशों से ज्यादा था, आज अन्य विकासशील देशों से पीछे चला गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है। रिजर्व फंड का इस्तेमाल आमतौर पर संकट की घड़ी में होता है। लेकिन सरकार ने रिजर्व बैंक से रिजर्व बैंक को जबरदस्ती हथियाकर भारतीय अर्थव्यवस्था की शाख को पूरे दुनिया में गिरा दिया है। ऐसी स्थिति में देश को बचाने का सवाल अहम हो गया है और इसके लिए कम्युनिस्ट आंदोलन को मजबूत बनाना है।
माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी के हाथों देश और देश के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। आजादी आंदोलनों में कम्युनिस्टों ने बड़ी भूमिका निभाई थी और एक बार फिर संविधान को बचाने की लड़ाई में कम्युनिस्टों को अगुवाई करनी होगी।
भाकपा माले आंदोलन का पक्षधर है और अब उसे गांव-पंचायतों में मजबूत संगठन बनाने की ओर बढ़ना होगा। सम्मेलन को जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, अमित कुमार, सत्यनारायण महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता महावीर पोद्दार, रामभरोस राय, फूलेंद्र प्रसाद सिंह के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की। माले जिला कमेटी के वरीय सदस्य सुखलाल यादव के पर्यवेक्षण में प्रखंड सचिव फूल बाबू सिंह ने कामकाज के रिपोर्ट का पाठ किया और रिपोर्ट पर बहस की गई।