बिहारी बाबू ने फिर भाजपा पर यह क्या कह डाला…
Samastipur Now: बिहार बाबू मतलब भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कभी बयान तो कभी कार्यक्रम को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी भाजपा की प्रशंसा तो कभी कमेंट भी उनके बिहार के पॉलिटिकल कॉरिडोर में छाये रहते हैं. अब नया मामला दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर है. शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की मीटिंग पर बयान देकर सबको फिर चौंका दिया.
दरअसल भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को दिल्ली में थे. बिहार के तमाम सांसद, मंत्री, वरीय नेता दिल्ली में नजर आ रहे थे. ऐसे में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना में नजर आए तो सबों का चौंकना लाजिमी है. ऐसा ही कुछ हुआ मीडिया को भी. इस महत्वपूर्ण दिन में बिहारी बाबू को दिल्ली के बजाय पटना में देख कर पत्रकार चौंके. उन्होंने जब भाजपा सांसद को घेरा तो उनका दो टूक जवाब आया. उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी समय पर नहीं मिली. देर से बताया गया.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार को पटना एम्स के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर रहे थे. स्थापना दिवस समारोह में एम्स के डायरेक्टर समेत जदयू विधायक व पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब बाहर निकले तो मीडिया ने दिल्ली बैठक को लेकर उन्हें घेरा. इस पर बिहारी बाबू ने कहा कि उन्हें पहले से मीटिंग की जानकारी नहीं थी. मात्र चंद दिनों पहले ही उन्हें सूचना मिली. लेकिन पटना का कार्यक्रम बहुत पहले से तय था, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाया.
बहरहाल शत्रुघ्न सिन्हा की यह सफाई पॉलिटिकल कॉरिडोर में किसी को पच नहीं रही है. ऐसे में इसे लेकर चर्चा तेज है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछली बार जब रेलवे टेंडर मामले में तेजस्वी यादव नामजद हुए थे, तो सारा विपक्ष ही नहीं, जदयू के भी कुछ लोग उनसे डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा मांग रहे थे. तब शत्रुघ्न सिन्हा तेजस्वी यादव के बचाव में उतर गए थे. उस समय भाजपा के कई सीनियर नेताओं ने उन्हें पार्टी से निकाले जाने तक की बात कर दी थी. एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा चर्चा में हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में भाजपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है.