वाराणसी। हाल ही में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भारी बवाल के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन पर इसकी गाज गिरनी शुरु हो गई है। बता दें कि विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह ने इस चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे को वीसी ने स्वीकार भी कर लिया है।
VC निशाने पर
बता दें कि इस पूरे मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि पूरा बवाल विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और जिद का नतीजा था। वाराणसी के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को यही बताया है। इसी कारण अब विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरु हो गई है। माना जा रहा है कि अभी छात्राओं के हॉस्टल की वार्डन पर भी कारवाई हो सकती है। वहीं वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी भी इस पूरे मामले में निशाने पर हैं।