आरा। बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर एसडीएम कुमार पंकज ने दावा गांव में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा व समीक्षा को लेकर सभा स्थल, मंच के साथ ही हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को कई आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि सीएम के विकास यात्रा को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन हजार जवानों के साथ ढाई सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। इसके साथ ही सभा स्थल में जाने वाले आम व खास लोगों को मेटल डिटेक्टर के साथ ही तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा।
उन्होंने कहा कि हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर बैरेकेडिंग और वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद खास लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। दावा गांव जाने वाले सभी रास्ते के अलावा सभा स्थल मार्ग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों को कतई बखशा नहीं जाएगा।
एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावा आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी विकास कार्य अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं बल्कि पूरी तरह प्रशासनिक है। अगर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न करेगा तो उसके साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए मंच निर्माण का कार्य अंतिम चरण में हैं। 40 म27 वर्ग फीट में मंच का निर्माण किया जा रहा है। हेलीपैड व सभा स्थल पर बैरकेङ्क्षटग का कार्य भी काफी तेजी से किया जा रहा है। सभा स्थल के पास पर्याप्त संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।