समस्तीपुर : बिहार के 28 विधायक व नेताओं के पास करीब 30 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति मिली है. जिसे आयकर विभाग ब्लैक मनी मानता है. इसमे राजद, भाजपा, जदयू सहित अन्य दलों के नेता व विधायक हैं. बिहार सरकार में शामिल तत्कालीन मंत्री विजय सिन्हा, राणा रंधीर, अरुण कुमार सिन्हा, राजबल्लभ यादव, रेखा देवी, समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
अब जल्द ही इन नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग कानूनी शिकंजा कसेगा. आयकर विभाग सबसे पहले संबंधित केसों को रीओपेन करते हुए छिपाई गई अघोषित आय पर धारा 147 के तहत पैनाल्टी लगाएगा. जिसके बाद टैक्स की रकम से तीन गुनी अधिक पैनल्टी देनी होगी. इसे लेकर इन नेताओं को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
अब आगे की जांच के दौरान स्थिति स्पष्ट होगी. वहीँ इस मामले के जानकर कुछ लोगों का कहना है कि सबूत मिलने पर गंभीर प्रकृति की गड़बड़ी के मामलों में प्रॉसीक्यूशन लांच करने की कार्रवाई करते हुए डिफॉल्टर को जेल भेजा जा सकता है. अभी नेताओं की संपत्ति में वृद्धि को लेकर हुई आयकर विभाग ने जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग (दिल्ली) को भेज दी गई है ताकि आयोग के स्तर से भी उचित कार्रवाई हो सके