गुजरात: क्या अब अहमद पटेल पहुंच पायेंगे राज्यसभा ? कांग्रेस के और दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
अहमदाबाद : गुजरात में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दो और विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. मानसिंह चौहान और छना चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आपको बता दें कि गुरुवार को गुजरात में कांग्रेस को झटका देते हुए राज्यसभा चुनाव से पहले तीन कांग्रेस विधायक विधानसभा से इस्तीफा दे कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं. ये विधायक पूर्व नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं.
कांग्रेस को गुजरात में एक और झटका, तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल
विधायक बलवंतसिंह राजपूत (विस में मुख्य सचेतक भी थे), तेजश्रीबेन पटेल और प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे से 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घट कर 54 रह गयी थी लेकिन आज दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे यह संख्या घटकर 52 हो गयी है.
गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह व ईरानी, पटेल ने नामांकन दाखिल किया
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को आठ अगस्त को होनेवाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिये कम से कम 47 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. ऐसे में कांग्रेस अगर अपने बाकी विधायकों को एकजुट रखने में कामयाब रहती है, तो अहमद को मुश्किल नहीं होगी.
सोनू निगम को मिला अहमद पटेल का साथ, बोले नमाज के लिए अजान जरूरी, लाउडस्पीकर नहीं
बढ़ी अहमद पटेल की मुश्किलें
गुजरात में कांग्रेस की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी नामांकन दाखिल किया है. अगर उन्हें वाघेला गुट का समर्थन नहीं मिलता है तो उनका चुना जाना मुश्किल है. अहमद पटेल का कद कांग्रेस में बहुत बड़ा है वे पार्टी के सलाहकार भी हैं. हालांकि, अहमद पटेल ने अपनी जीत का विश्वास दिलाया है और वाघेला भी उन्हें वोट करने की बात कह चुके हैं. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव 8 अगस्त को होने हैं. पटेल को राज्यसभा में चौथी पारी के लिए पहली वरीयता के 48 वोटों की जरूरत होगी. पटेल का वर्तमान कार्यकाल 8 अगस्त को समाप्त होने वाला है.
राष्ट्रपति चुनाव में हुई थी क्रॉस वोटिंग
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों की तरफ क्रॉस वोटिंग देखने को मिली थी, जब विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को विधानसभा में पार्टी के 57 विधायकों में से सिर्फ 49 विधायकों के ही वोट मिले थे. तीनों विधायकों ने गांधीनगर में अपने इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को सौंपा. वोरा ने कहा कि यह तीनों अब आठ अगस्त को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पायेंगे, क्योंकि ये अब सदन के सदस्य नहीं हैं.
दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला छोड़ चुके हैं पार्टी
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला छह दिन पहले ही पार्टी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. अपने जन्मदिन पर उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गुजरात भाजपा से पार्टी को हराने की सुपारी ली है, वह खुद कुछ कर नहीं रहे, जो भाजपा से लड़ना चाहता है उससे लड़ने नहीं दे रहे.