टैटू बनवाने से पहले पढ़ लें, सेहत के लिए कैसे खतरनाक है
बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ टैटू का चलन बड़ा है. आजकल हर दूसरा शख्स टैटू करवाता या उसकी तैयारी में दिखता है. इस नए फैशन फंडे का सीधा कनेक्शन हमारी स्किन से होता है, जिसे लेकर हमे वाकई में सावधान रहने की ज़रूरत होती है. स्टडी बताती है टैटू बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली इंक के सूक्ष्म कण कई बार शरीर में चले जाते हैं. जिससे इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है. कोई भी टैटू करवाने वाला टैटू के लिए इस्तेमाल होने वाली इंक के बारे में नहीं सोचता.
फ्रांस के रिसर्चर हिरन कैस्टिलो ने सलाह दी है कि टैटू बनवाने जाने से पहले पार्लर चुनने में सावधानी बरतें. लोगों को सोचना चाहिए कि वह किस केमिकल से बनाई गई है. रिसर्च में ऐसे लोगों को शामिल किया जिनके गर्दन, हाथों आदि पर टैटू बने थे. शोधकर्ताओं ने फूरियर रूपांतरण अवरक्त स्पेक्ट्रोस्कोपी नामक तकनीक का भी इस्तेमाल किया है.
बता दें कि टैटू के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इंक को कई तरह के ऑर्गेनिक और इन ऑर्गेनिक पिगमेंट्स से बनाया जाता है. इसमें कई बार जहरीले तत्व भी शामिल होते हैं. इंक बनाने में कार्बन ब्लैक के बाद जो सामग्री सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है, वह है टाइटेनियम डाई ऑक्साइड. इसका इस्तेमाल सनस्क्रीन, पेंट्स आदि बनाने में भी किया जाता है.