Coronavirus LIVE Updates: कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे योगी सरकार के मंत्री, नेगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से Social Distance Maintenance करने को कह रही है. वहीं Bollywood Singer Kanika Kapoor द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद क Kanika Kapoor के खिलाफ लापरवाही के आरोप में Lucknow के Sarojini Nagar Police Station में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है. शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी (Foreigner) हैं, जिनमें 17 इटली (Italy) के, तीन फिलीपीन (Philippines) के, दो ब्रिटेन (United Kingdom) और एक-एक कनाडा (Canada), इंडोनेशिया (Indonesia) और सिंगापुर (Singapore) का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली (Delhi), कर्नाटक (Karnataka), पंजाब (Punjab) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुई चार मौतें भी शामिल है.
Highlights
- देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हाहाकार
- कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों में 32 विदेशी
- दिल्ली (Delhi), कर्नाटक (Karnataka), पंजाब (Punjab) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 4 लोगों की मौत
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister ) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) नेगेटिव
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के लिए राहत की खबर आई है. बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के साथ पार्टी में मौजूद यूपी (UP) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) जयप्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) निगेटेव आई है. जयप्रताप (Jai Pratap) समेत 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इसमें 28 कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के कॉन्टैक्ट के लोग थे .17 अन्य जगह के सैम्पल आए थे.
कनॉट प्लेस (Connaught Place) के हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में प्रसाद चढ़ाने पर रोक
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस (Connaught Place) के प्राचीन हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में खास इंतजाम किए गए हैं. एंट्री पर सेनिटाइजर (Sanitizer) की व्यवस्था की गई है और प्रसाद चढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.
लद्दाख (Ladakh) में 13 लोग कोरोना (Corona) से संक्रमित
लद्दाख (Ladakh) में भी कोरोना (Corona) कहर बरपा रहा है. अब तक 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 11 लेह जिले और 2 करगिल में हैं.
एलजी ने किया ये ट्वीट
I have Directed district administrations, departments concerned & police to jointly conduct random checks & ensure that no essential commodities are hoarded and there is no overcharging. #IndiaFightsCorona#WeShallOvercome
— LG Delhi (@LtGovDelhi) March 21, 2020
31 मार्च तक कालकाजी मंदिर बंद
कोरोना (Corona) के खतरे को देखते हुए दिल्ली का कालकाजी मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया.
राज्यों में ऐसे हैं कोरोना के हालात
केरल (Kerala) में 40 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में 63, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 25, दिल्ली (Delhi) में 26, कर्नाटक (Karnataka) में 18, तेलंगाना (Telangana) में 19, लद्दाख (Ladakh) में 13 और गुजरात (Gujarat) में 13 मामले सामने आए हैं.
The Report of AAJTAK