जागरूकता से कैंसर जैसी बीमारी को कम किया जा सकता है
जागरूकता से कैंसर जैसी बीमारी को कम किया जा सकता है
समस्तीपुर। हसनपुर के स्थानीय बाजार के अग्रसेन भवन में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा द्वारा कैंसर जांच सह जागरूकता अभियान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ स्थानीय विधायक राजकुमार राय एवं हसनपुर चीनी मिल के प्रबंधक महताब सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता दीप चंद बड़बड़िया ने की। इस अवसर पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान काफी सराहनीय है। वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन, अनियमित दिनचर्या, असंतुलित भोजन और रसायन युक्त सब्जियों के प्रयोग से कैंसर जैसी बीमारी तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रही है।अगर हम सही समय पर इस बीमारी को पहचान लेंगे तो काफी हद तक इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। वहीं चीनी मिल के प्रबंधक ने कहा कि इस बीमारी का सही समय पर पहचान हो जाने से बहुत जल्द सही उपचार कर रोगियों को बचाया जा सकता है। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी Dr. Arvid Kumar, Dr. Sanjay Jhunjhunwala, Dr. Pankaj Bhidwar, Provincial Vice President of Marwari Yuva Manch Ramnarayan Agarwal, Provincial Assistant Ministers Manoj Goel, Rajeev Drolia, Convenor Nishant Agarwal, Neeraj Barbadia, Gaurishankar Kanodia, Vikas Chand, Sachin Agarwal, Mohit Drolia, Siddartha Badbria, Manoj Swaika, Ajay Goyal सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।