यूपी में होंगी 408 भर्तियां, आठवी पास करें आवेदन
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने वॉचमैन के कुल 408 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
वॉचमैन (वर्ग-IV)
पद : 408
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
एससी
पद : 86
एसटी
पद : 04
ओबीसी
पद : 110
अनारक्षित
पद : 208
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन उम्मीदवारों ने 01 सितबंर 2017 तक आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ही केवल इन पदों के लिए योग्य हैं।
आयु सीमा : 01 सितंबर 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 8100 से 18,070 रुपये।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा और फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट (शारीरिक मापदंड परीक्षा) के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा।
- लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- शारीरिक मापदंड परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
- इस परीक्षा में केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा।
- प्रशन पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा, जिसमें न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, हिंदी एवं इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से प्रश्न रहेंगे।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 19 केंद्रों पर किया जाएगा।
शारीरिक मापदंड परीक्षा
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सूचना
- शैक्षिणक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा का निर्धारण 01 सितंबर 2017 के आधार पर किया जाएगा।
- अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
- शारीरिक मापदंड परीक्षा दिव्यांगों को नहीं देनी होगी।
- अभ्यर्थी केवल एक ही ऑनलाइन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क
- 300 रुपये।
- एससी/एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से भी किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थी केवल उत्तर प्रदेश रीजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट लॉगइन करें।
- फिर होमपेज पर डाउनलोड सेक्शन से एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर नियुक्ति का विज्ञापन देखें।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक से निर्देशानुसार फॉर्म भरें।
- अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर रजिस्टर्ड एप्लीकेशन फॉर्म यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करेगा। रजिस्टर्ड एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे संभाल कर रखें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 06 नवंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 7317084908
ई-मेल : fcilko2017@gmail.com