व्हाट्सएप बना रहा डेस्कटॉप वर्जन, बिना फोन करेगा काम

Whatsapp will be soon launch desktop version, works without your phone Samastipur Now
0 103
Above Post Campaign

सैन फ्रांसिस्को  फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp अपने ऐप के desktop version पे काम कर रही है, ताकि अपने मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करे बिना User Messaging app का इस्तेमाल अपने पीसी पर कर सकें। ऐप के web version को 2015 में
Whatsapp ने launch किया था। इसके जरिए computer पर Chat को मॉनिटर किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को पहले अपने phone को Internet के माध्यम से जोड़ना पड़ता है।

यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म ऐप विकसित कर सकती है कंपनी

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

विश्वसनीय व्हाट्सएप लीकर अकाउंट डब्ल्यूएबीटाइंफो ने शुक्रवार को ट्वीट में जानकारी दी कि कंपनी एक Universal Windows Platform (UWP) ऐप विकसित कर सकती है। साथ ही कंपनी एक नए Multi-platform system पर भी काम कर रही है, जो आपके फोन के बंद होने पर भी काम करेगा। खबरों के मुताबिक, इसके अलावा Whatsapp multi-platform system पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स एक ही वक्त में कई डिवाइस के माध्यम से अपनी
Chat और प्रोफाइल में ऐक्सेस कर सकेंगे।

इसी साल शुरू हो सकती है पेमेंट सेवा

Whatsapp इस साल के अंत तक Indiaमें अपनी Payment service शुरू कर सकता है।
Whatsapp के global head Will Cathcart ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। फिलहाल देश में Whatsapp के 40 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी पिछले साल से तकरीबन 10 लाख यूजर्स के साथ Payment service का परीक्षण कर रही है। Will Cathcart ने कहा कि, कंपनी पैसों के ट्रांसफर को मैसेज भेजने की तरह आसान बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर इस सेवा ने ठीक से काम किया तो यह देश में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने में मदद करेगी। यह सेवा देश की तेजी से बढ़ती digital economy में लोगों को सुविधा पहुंचाएगी। Whatsapp के दुनियाभर में 1.5 अरब यूजर्स हैं। कंपनी अन्य देशों में भी इस सुविधा को launch करने के दिशा में काम कर रही है।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close