
Top 10 Upcoming Hollywood Movies List

Insidious एक Horror Movie है, यह बहुत ही Horror और Hit Film है। इस Film के पिछले Two Parts सभी को बेहद डरावने लगे थे और यह Part भी कुछ कम नही होगा ऐसा लगता है। Film का Trailer जबरदस्त है और यह 5 January 2018 को देखने मिलेगी।

Black Panther Marvel Studios की अगली Film है। इस Film में वकांडा नाम के जगह दिखया गया है जहाँ world का सबसे मजबूत धातू पाया जाता है। Film का Trailer काफी Amazing और Interesting है और यह Film भी काफी मजेदार होने वाली है। 16 February 2018 को ये Film Release होगी।

Deadpool भी Marvel Studios की आने वाली Film है। इसका First Part Superhit था और लोगों ने इसे बेहद पसंद किआ था। Deadpool 2 भी धमाका करने वाली है। यह Film 1 June 2018 को Release होने वाली है।

Predator बाहरी दुनिया के Alien पर बनी Film है। इसके पहले भी Predator के Part आ चुके हैं पर इस New Part में हमे New History और Graphics देखने को मिलेगा। यह Film 3 August 2018 को आने वाली है और मैं तो यह Film देखने जा रहा हूँ।


Avengers: Infinity War 2018 की सबसे जबरदस्त Film होने वाली है। इस Film का पूरी दुनिया को इंतेज़ार है। Marvel Studios के सबसे Powerful Villain Thanos को इस Film में लाया जा रहा है। सुनने में ये भी आया है कि Iron Man इस Film में मर भी सकता है।
6.Aquaman

इस Film का भी सभी को बेसब्री से इंतेज़ार है। Justice League में हमने Aquaman को देखा है और इसिलए हम इस Film का इंतेज़ार कर रहे है। Aquaman मछलियों से भी बात कर सकता है, अब देखना ये है कि यह Film क्या कमाल करती है। Aquaman 21 December 2018 को Release होगी।

Ant-Man का पिछला Part बेहद रोमांचक थी, इसका Second Part भी उतना ही मजेदार होने वाला है। यह Film 6 July 2018 को सिनेमाघरों में आएगी।
8.Venom

Spider-Man 3 में इस करैक्टर को देखा गया था, जिसमे ये एक Villain था। पर इस बार Venom Hero के रूप में आने वाला है, इस Film का Actor जबरदस्त है, मतलब हमे एक और अच्छी Movie 5 October 2018 में देखने को मिलेगी।
9.Jurassic World: Fallen Kingdom

इस Film का Trailer कुछ दिन पहले ही YouTube पर आया था जिसे थोड़े ही समय मे लाखों लोगों में देखा है। इसका First Part भी बेहद कमाल का था अब देखना ये है कि ये Film क्या कमाल करती है। 22 June 2018 को यह Film Release होगी।
10.Tomb Raider

यह Film पिछले Two Part से भी लाजवाब होने वाली है क्योंकि इस Film की History इसके Video Game से ली गई है। इस Film के Trailer को देख कर हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि Film क्या धमाल मचाने वाली है। 16 March 2018 को यह Film Release होगी।
