‘इत्तेफाक’ के नए पोस्टर के साथ सामने आई ट्रेलर की रिलीज डेट
मुंबई। फिल्म इत्तेफाक का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। इस पोस्टर में फिल्म के तीनों मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं। अबतक तीनों किारदार के अलग अलग पोस्टर लॉन्च किए गए थे। नए पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है।
बीते दिन फिल्म के तीन पोस्टर लॉन्च हुए थे। नया पोस्टर में पिछले तीनों पोस्टर के कोलाज का रूप है। इस पोस्टर को लीडिंग स्टारकास्ट के अलावा शाहरुख खान और करण जौहर ने शेयर किया है।
कुछ महीनों पहले फिल्म ‘इत्तेफाक’ के सभी किरदारों का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब उन सभी किरदारों के दूसरे पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इससे पहले भी तीनों किरदारों के पोस्टर साथ में आए थे। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
इन पोस्टर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना हैं। ये पोस्टर भी काफी डार्क हैं। जून के महीने में फिल्म के शुरुआती पोस्टर्स लॉन्च किए गए थे। शुरुआती पोस्टर्स में फिल्म का नाम ‘IT’ था। उसके बाद के पोस्टर्स में फिल्म का नाम ‘ITTEFAQ’ लिखा हुआ था। नए पोस्टर्स में फिल्म के नाम के साथ 2 मर्डर , 2 सस्पेक्ट 2 वर्जन लिखा हुआ है।
फिल्म सबसे पहले ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’ के के नाम से सामने आई थी। मुख्य किरदारों के फर्स्ट लुक की रिलीज से पहले फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। उसके बाद तीनों पोस्टर्स से फिल्म के किरदारों का खुलासा हुआ है। सबसे पहले पोस्टर में सिद्धार्थ मौजूद थे लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखा था।
उसके बाद लगातार आए तीन पोस्टर से फिल्म की स्टार कास्ट की पहली झलक सामने आई थी। पिछले पोस्टर्स में स्टार कास्ट का साइड फेस दिखा था। नए पोस्टर में सबका चेहरा सामने से दिखा है। यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है। फिल्म के सभी पोस्टर्स में ‘इत्तेफाक’ के नीचे ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’ लिखा हुआ है।
साल 1969 की फल्म ‘इत्तेफाक’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके रीमेक को बी आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा के डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया गया है।
खबरों के मुताबिक पहले फिल्म इट हैपेन्ड वन नाइट की कहानी नहीं बदली गई थी। हालांकि बाद में फिल्म की कहानी में थेड़ा सा बदलाव कर दिया गया है। यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
राजेश खन्ना स्टारर उस फिल्म में उनके अपोजिट नंदा मुख्य किरदार में नजर आई थीं। उस दौर में फिल्म का सस्पेंस सबको हैरान कर देने वाला था। नंदा फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आई थीं। उस समय फिल्म की शूटिंग कम बजट, एक सेट और महज 40 दिन में पूरी कर ली गई थी।
Every crime has suspects and every suspect has a story! #IttefaqTrailerTomorrow at 11AM @S1dharthM @sonakshisinha #AkshayeKhanna pic.twitter.com/PToSGvd2hq
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 4, 2017