समस्तीपुर। जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र (Khanpur Police Station Incharge) में अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर गुलाब चौक (Gulab Chowk) स्थित भूपतपुर (Bhupatpur) गांव के बाहर आलू के खेत में फेंक दिया। युवक की पहचान वारिसनगर (Warisnagar) थाना क्षेत्र (Police Station Area) के चारो गांव निवासी लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) के पुत्र सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) (35) के रूप में की गई है।
मौके पर पहुंचे सदर इंस्पेक्टर (Sadar Inspector ) कुमार ब्रजेश (Kumar Brajesh) और खानपुर थाना प्रभारी (Khanpur Police Station Incharge) विजय शंकर साह (Vijay Shankar Sah) जांच पड़ताल में जुटे हैं। युवक के सिर (Head) और दायीं आंख (Right Eye) के पास जख्म के गहरे निशान हैं। जानकारी के अनुसार, गांव के लोग सबेरे खेत में काम करने निकले थे। वहां किनारे प्लास्टिक के सफेद बोरे को देखकर आगे बढ़े। शव देखने पर शोर मचाया। देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस (Police) ने मौके से एक गमछा बरामद किया है। पुलिस (Police) ने आशंका जाहिर की है कि यह अपराधियों (Criminals) का हाे सकता है।
पिछले दिनों कर दी थी रतवारा पंचायत (Ratwara Panchayat) के मुखिया की हत्या
कल्याणपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur Police Station Area) अंतर्गत रतवारा पंचायत (Ratwara Panchayat) के मुखिया मोहम्मद शफी (Panchayat Head Mohammad Shafi) की अपराधियों (Criminals) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब आठ बजे मुखिया अपने दरवाजे पर थे। इसी बीच अपराधियों (Criminals) ने मुखिया पर फायरिंग कर दी। पहली गोली से तो वे किसी प्रकार बच गए और भागने लगे। उसी बीच दूसरी गोली (2nd Bullet) उनके सीने (Chest) के दाहिने भाग (Right Side) में लग गई। वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए।
इलाज (Treatment) के दौरान मौत
परिजनों के द्वारा आननफानन दरभंगा (Darbhanga) के पारस अस्पताल (Paras Hospital) में भर्ती कराया गया। लेकिन, डॉक्टरों (Doctors) ने गंभीर हालत देखकर डीएमसीएच (DMCH) ले जाने की सलाह दी। फिर डीएमसीएच (DMCH) में इलाज (Treatment) के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज (Treatment) शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर थाना अध्यक्ष (Kalyanpur Police Station President) ब्रज किशोर सिंह (Braj Kishore Singh) समेत काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की खोज-खबर ली।