बांका : बिहार में बांका शहर के अलीगंज मुहल्ला की एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने विजयनगर मुहल्ला के अपनी सहेली के एक भाई पर बुरी नियत रखने व जबरन मांग में सिंदूर डालकर नेट पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया है कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.
थाना में दिये गये आवेदन में पीड़ित छात्रा ने कहा है कि मैं और मेरी सहेली शहर के सरकारी विद्यालय में पढ़ती हूं. विगत माह पूर्व मेरी सहेली ने मुझे बासुकीनाथ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए साथ जाने की बात कही. जिसके बाद मेरी सहेली मेरे घर पर आकर मेरी मां को मुझे समारोह में जाने के लिए इजाजत देने की बात कही. मां के इजाजत देने के बाद मैं सहेली के साथ बासुकीनाथ चली गयी. बासुकीनाथ पहुंची तो सहेली के भाई राजन कुमार सिंह ने चाय लाकर पीने दिया. चाय पीने के साथ ही मुंझे चक्कर आ गया और कुछ घंटों के लिए बेहोश हो गयी.
पीड़िता के मुताबिक कुछ देर बाद जब होश में आयी तो देखा कि मेरी मांग में सिंदूर डाल दिया गया था. राजन ने मेरे साथ हुए सभी घटना क्रम का अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर रख लिया था. जब मैं इसका विरोध करते हुए घर जाने की बात कहीं तो उन्हें बंदूक निकालकर जान से मारने की धमकी दी. डर के मारे मैं घर पहुंच कर बासुकीनाथ में घटित घटना के बारे में किसी परिजनों को कुछ भी नहीं बताया. लेकिन, गत बुधवार को राजन सिंह दिन-दहाड़े घर पर पहुंच गये और मुझे अपने साथ ले जाने की बात पर अड़ गये और कहने लगा कि छात्रा से विगत माह में मेरी शादी हुई है. जिसका वीडियो मेरे मोबाइल फोन में है.
छात्रा व परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उक्त युवक ने धमकी देते हुए जबरन बनायी गयी वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देने की धमकी दी. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को करीब तीन बजे दिन में राजन ने वीडियो को वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों ने गुरुवार को महिला थाना पहुंचकर मामले का आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी.