समस्तीपुर । वैनी ओपी क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह संपन्न किसान दिनेश ठाकुर के घर में चोरों ने भीषण चोरी की। चोरों ने गृहस्वामी के फौजी पुत्र के कमरे को निशाना बनाया। कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे सोने व चांदी के लगभग बीस लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 80 हजार नगद, बनारसी एवं सिल्क की साड़ी चुरा ली। रविवार की देर रात घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। चोर घर की उत्तर दिशा की ओर से खिड़की के छज्जे के सहारे अंदर घुस आए। पीड़ित दिनेश ठाकुर एवं उनकी पत्नी शहमीला देवी ने बताया कि वे दोनों दरवाजे वाले कमरे में सोए थे। फौजी बेटे का कमरा बंद था। ताला तोड़कर चोरों ने पुत्रवधू, पत्नी एवं पोते के सोने चांदी के आभूषण, अस्सी हजार रुपये नकद, बनारसी तथा सिल्क की बाइस नग कीमती साड़ियां चोरी कर आराम से फरार हो गए। सुबह जगने के बाद ही चोरी की घटना की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार प्रांत प्रचारक रामकुमार, भाजपा नेता कौशल मिश्र, भाजपा अंचल अध्यक्ष अशोक पासवान, उपमुखिया बृजनंदन ठाकुर, राजेंद्र पासवान, जिप सदस्य संजय सिंह, आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में शुभचितकों ने घटनास्थल पर आकर अपनी संवेदना व्यक्त की। आक्रोशित लोगों का कहना था कि लगभग दो महीनों से क्षेत्र में चोरी की घटना घट रही है। लेकिन, पुलिस अब तक उस गिरोह को चिन्हित नहीं कर पाई है। जिप सदस्य संजय सिंह, कौशल मिश्र, मुन्ना शर्मा, रुपेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वैनी ओपी में जाकर ओपी अध्यक्ष से मुलाकात की। इससे पूर्व भी क्षेत्र में दर्जनों आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई अब तक सिफर है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.