सख्ती : गुटखा व पान मसाला की खोज में जगह-जगह छापे

Strictly, Raid on location In search of gutkha and pan masala Samastipur Now
0 763
Above Post Campaign

सख्ती : गुटखा व पान मसाला की खोज में जगह-जगह छापे

समस्तीपुर1st September से गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के बाद रविवार को डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर सभी अनुमंडल मुख्यालयों में एसडीओ अशोक कुमार मंडल के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने शहर में कई जगहों पर गुटखा दुकानों में छापेमारी की गयी। छपेमारी की सूचना मिलते ही गुटखा दुकानदारों में हड़कंप मच गयी। छापेमारी दल ने पहले bus stand से Tajpur Road में कारवाई की। इसके बाद Samastipur Station Chowk, Malgodown Chowk, Old Durga Place, Rambabu Chowk सहित कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 121 दुकानों में छापेमारी की गयी।

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

ये जानकारी डीपीआरओ बाल मुकुंद प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया है कि छापेमारी के दौरान 48 दुकानों में से पान मसाला व गुटखा जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान Samastipur में 40 दुकानों में से 17 दुकानों से 1322 पैकेट जब्त किया गया। इसी प्रकार Dalsingh Sarai में 32 दुकानों में13 दुकानों में 2400 पैकेट एवं पटोरी में 24 दुकानों में से छह दुकानों से 1500 पैकेट जब्त किया गया।

जबकि Rosera में 25 दुकानों में 12 दूकान से छह किलोग्राम जब्त किया गया। बाद में छापेमारी में पकड़े गये सभी गुटखा को नगर थाना पर ले जा कर आग लगा कर नष्ट कर दिया गया। पहले दिन होने के कारण सभी दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। दूसरी ओर गुटखा बंदी की घोषणा के बाद चोरी-छिपे ऊंचे दाम पर इसकी बिक्री शुरू हो गयी है। हालांकि की पुलिस की इसपर नजर है।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close