बदमाशों ने रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने पर प्रखंड के बाघोपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में शुक्रवार सुबह धावा बोल शिक्षक व छात्र-छात्राओं से मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने पिस्टल दिखाकर कोचिंग संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके विरोध में शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने कोचिंग सेंटर के सामने Rosera-हथौडी पथ को जाम कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वे सड़क टायर भी जलाये हुए थे। जाम की सूचना पर रोसड़ा पुलिस जाम स्थल पर पंहुची और शिक्षक व छात्र छात्राओं से मामले की जानकारी ली। कोचिंग संचालक बाघोपुर हनुमाननगर टोला निवासी मंजीत कुमार ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वे छात्रों का टेस्ट ले रहे थे। तभी बाघोपुर के ही कन्हैया सहनी एवं जयनारायण सहनी लाठी डंडा वह पिस्तौल लिए पहुंचे और 15 लाख रूपये रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी।
वहीं उसके भाई को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया फिर उसकी गर्दन दबाने लगे। कोचिंग की छात्राओं ने विरोध जताया तो कन्हैया छात्राओं का अगवा करने की धमकी दी। साथ ही छात्रों को देख लेने की धमकी दी। एसआई महादेव कामत के समझाने-बुझाने व कार्रवाई का आश्वासन देने पर दोपहर करीब एक बजे जाम हटाया गया। रोसड़ा थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि कोचिंग संचालक के आवेदन पर नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।