समस्तीपुर/दलसिंहसराय : स्थानीय पुलिस ने मोबाइल से रंगदारी मांगने के आरोप में एक अपराधी को आज गिरफ्तार किया है. स्थानीय थाने पर इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल के एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी सरायरंजन थाने के खेतापुर ग्राम का मो. मुस्ताख है.
एएसपी के मुताबिक अपराधी ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने मोबाइल फोन से एक स्वर्ण व्यवसायी को फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर उसे सबक सिखाने की भी धमकी अपराधी द्वारा दी गई है.
इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी द्वारा जब थाने को सूचना दी गयी तो पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल एवं थाने के पुलिसकर्मियों ने अपराधी की खोजबीन के लिये वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया. इसके बाद अपराधी का ट्रेस मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसपी ने यह भी बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से अपराधी ने दलसिंहसराय के रेलवे गुमटी संख्या 32 पर पैसा देने को कहा था.
पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस करते अपराधी को धर दबोचा. उससे इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.