शहर के गोला रोड स्थित मार्बल व्यवसायी के कर्मी से हुई तीन लाख की लूट मामले में पुलिस बुधवार को दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। इस मामले में पुलिस की तकनीकी सेल भी लगी हुई है।
समस्तीपुर । शहर के गोला रोड स्थित मार्बल व्यवसायी के कर्मी से हुई तीन लाख की लूट मामले में पुलिस बुधवार को दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। इस मामले में पुलिस की तकनीकी सेल भी लगी हुई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।
बता दें कि मंगलवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोला रोड स्थित यूको बैंक (UCO Bank) के निकट एक मार्बल व्यवसायी के कर्मी से पिस्टल के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए थे। देर रात तक पुलिस नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश करती रही। बताया जाता है कि गेाला रोड में मार्बल व्यवसायी रितेश अग्रवाल की शिव शक्ति स्टोर नामक दुकान है। घटना उस वक्त हुई जब मार्बल व्यवसायी के कर्मी ललन और रंजीत कलेक्शन के रुपये पहुंचाने व्यवसायी के घर जा रहे थे। इसी बीच यूको बैंक के समीप बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पिस्टल के बल पर जबरन कर्मी से रुपये से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान विरोध करने पर कर्मियों को पिस्टल से बट से मारकर जख्मी भी कर दिया। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे। इसी बीच अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिग भी की। इसके बाद हथियार लहराते हुए मगरदही घाट की ओर भाग निकले। जिस तरह अपराधियों ने शहर के बीचों बीच सघन आबादी में घटना को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि इसे सुनियोजित रूप में अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सेल का सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।