ब्राइट लैंड चाकू कांड : आरोपित छात्रा ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- केस की हो CBI जांच
![Above Post Campaign](https://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/08/above-post-campaign.jpg)
लखनऊ। राजधानी Lucknow में Aliganj स्थित Bright Land School के Knife Case में आरोपित छात्रा ने Monday को Media के सामने बयान देते हुए खुद को निर्दोष बताया है। छात्रा ने इस मामले में CBI inquiry की मांग की है। छात्रा ने कहा, “ मैं चाहती हूं कि मामले की सघनता से जांच हो और असली गुनहगार को सख्त से सख्त सजा मिले। अगर मैं निर्दोष हूं तो मैं अवश्य ही दोषमुक्त होंगी। मैं जानती हूं कि मैं निर्दोष हूं।”
छात्रा ने कहा, “ घायल छात्र और मैं कभी एक दूसरे के सामने नहीं आए। लेकिन मेरी एक फोटो उसे दिखाई गई। मुझे स्कूल प्रबंधन द्वारा कहा गया कि घायल छात्र ने मुझे पहचाना है। मेरे बाल नवंबर से ही छोटे हैं। लेकिन उसने मुझे मेरी एक पुरानी फोटो से पहचाना।”
आरोपी छात्रा ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मेरे और मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश हुई है। कुछ दिन पहले स्कूल प्रबंधन, टीचर, मेरे पिता और मेरे साथ उनकी बहस हुई थी। शायद यही वजह है कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है।”
बता दें कि, Bright Land School के चाकू कांड में कक्षा एक के छात्र ऋतिक को चाकू मारकर घायल करने वाली नाबालिग छात्रा को बीते शुक्रवार को Juvenile Court के समक्ष पेश किया गया था। जी।सी ने छात्रा से पूछताछ करने के बाद उसको फ़िलहाल अंतरिम जमानत दे दी थी। छात्रा की तरफ से वकील गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि इस मामले में Bright Land School के प्रबंधन को भी कोर्ट ने नोटिस भेजा है कि वह अपना जबाब पेश करें।
![Middle Post Banner 2](https://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/08/logo-designing.jpg)
![Middle Post Banner 1](https://www.samastipurnow.com//wp-content/uploads/2018/08/Matrimonial-Portal-Development.jpg)
गौरतलब है कि, 17 जनवरी को Aliganj स्थित Bright Land School में एक पहली के छात्र को टॉयलेट में ले जाकर उसी स्कूल में पढ़ रही एक छात्रा ने मारने की कोशिश की थी। वहीँ शुरूआती जांच में ये पता चला था कि छात्रा ने ये सब सिर्फ स्कूल की छुट्टी के लिए किया था।
गंभीर रूप से घायल छात्र ने बताया था कि, “वह प्रेयर के बाद प्रथम तल पर स्थित अपनी क्लास की तरफ जा रहा था। तभी जूनियर सेक्शन की एक छात्रा ने उसका नाम पूछा…
नाम बताते ही छात्रा ने उसे दबोच लिया और घसीटते हुए टॉयलेट की तरफ ले गई। इसके बाद उसका हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूस कर चाकू से चेहरे, सर, पेट और सीने में वार किए। इसके बाद दुपट्टे से गला दबा दिया”।
फिर टॉयलेट के अंदर उसे बंदकर बाहर निकल आई। उसी वक्त टॉयलेट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीड़ित की आवाज सुनी।
टीचर ने तुरंत दरवाजा खोला, तो देखा कि छात्र खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र के बयान के आधार पर आरोपी छात्रा की पहचान की गई थी। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित ऋतिक ने बताया कि, “हमला करते वक्त दीदी कह रही थीं- “तुम मरोगे नहीं तो स्कूल में छुट्टी कैसे होगी?”
![Below Post Banner](https://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/08/After-Header-Campaign.jpg)