पटना : कल पटना रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र जा रही एक ट्रेन से पुलिस ने 16 बच्चों को बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पटना रेलवे स्टेशन राजकीय रेलवे थाना पुलिस के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना के सहयोग से इन बच्चों को संभवत: बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था जिनको भागलपुरदादर एक्सप्रेस ट्रेन से मुक्त कराया गया है.
उन्होंने बताया कि बरामद बच्चे 10 से 12 साल की उम्र के हैं तथा पूर्णिया जिला के निवासी हैं. इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है. प्रमोद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मोहम्मद मुस्तेहसन इन बच्चों को महाराष्ट्र के एक मदरसा में पढाने के लिए ले जाने का दावा कर रहा है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है तथा इन बच्चों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.