बूढ़ी गंडक में दो डूबे, एक का शव बरामद,दूसरे की तलाश
समस्तीपुर। बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान दो लोग डूब गए। रविवार की सुबह रोसड़ा के पुल घाट एवं सूर्य मंदिर के बीच एक किशोर को डूबता देख बचाने गया युवक भी जल में समाहित हो गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को बरामद कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश है। डूबने वालों में शहर के वार्ड नं. 15 ढ़ाब मोहल्ला निवासी स्व. योगेन्द्र साह का पुत्र मुनमुन साह (26) तथा दूसरा वार्ड नं. 5 निवासी गंगा विष्णु साह का पुत्र पप्पु कुमार (13) शामिल है।
सुबह करीब 08 बजे अलग-अलग दोनों स्नान करने बूढ़ी गंडक गया। इसी बीच पप्पू को अधिक पानी में डूबता देख मुनमुन उसे बचाने का प्रयास करने लगा। पप्पू को बाहर निकालने का प्रयास सफल नहीं हो सका। और देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चले गए। हालांकि डूबते हुए देख बगल के घाटों पर स्नान कर रहे दो-तीन किशोर ने भी बचाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन खतरा को भांप कर सभी अपनी-अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए। एक साथ दो-दो लोगों के डूबने की सूचना फैलते ही हाहाकार मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों वाहन के साथ तटबंध पर हजारों लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से नाव तथा महाजाल की व्यवस्था कर नदी में उन्हें खोजना प्रारंभ कर दिया गया। इस बीच पहुंचे अंचलाधिकारी नरेन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार द्वारा दी गयी जानकारी पर अनुमंडलाधिकारी ने तत्क्षण एनडीआरएफ टीम को निर्देशित किया और दिन के ठीक 12 बजे यूएस प्रसाद की अगुआई में 16 सदस्यी टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और दोनों की खोज शुरु कर दी। लगातार चार-पांच घंटों तक गोताखोर एसबी सूर्यनारायण एवं भानू मूर्ति द्वारा पानी के अंदर प्रवेश कर ढ़ूंढने के बावजूद सफलता नहीं मिल पायी। देर शाम तक पदाधिकारी एवं पुलिस जवान के साथ-साथ काफी संख्या में शहरवासियों की भीड़ लगी थी।