Breaking News: कल से बैंकों में आ जायेगा 200 रुपये का नोट, RBI ने जारी की तस्वीर

0 121
Above Post Campaign

SamastipurNow : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज ट्वीट के माध्यम से 200 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी है. एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से RBI ने 200 के नोट की तस्वीर और उसके फीचर बताये हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार को 200 रुपए का नोट जारी करेगा. गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाला यह नोट कई खासियत लिए हुआ है. इसके फीचर और तस्वीरों को यहां देखें.

चमकीला पीले कलर का यह नोट पहली बार जारी किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 200 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग जारी है और करंसी चेस्‍ट में भी ये आने लगे हैं. बता दें कि 18 अगस्त को आरबीआई ने 50 रुपए का नया नोट लाने का एलान किया था.

 

आरबीआई के सूत्रों के मुताबिक, 100 और 500 रुपए की कीमत वाले नोटों के बीच में कोई दूसरा नोट मार्केट में चलन में नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि मार्केट में आने के बाद ये नोट तेजी से पॉपुलर होंगे. आरबीआई मार्केट में बड़े नोटों की जगह छोटे नोटों की हिस्‍सेदारी बढ़ाना चाहता है. केंद्रीय बैंक की ओर से 50 रुपए का नया नोट भी ला रहा है.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

बता दें कि एक अख़बार की खबर के अनुसार, इन नोटों की काला बाजारी ना हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से सतर्क है. अभी तक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट छापे जा चुके हैं. 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के समय 1000 और 500 रुपये के नोट बंद कर रिजर्व बैंक ने इनकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. 200 रुपए का नोट इसकी अगली कड़ी है.

नौ महीने मे ये दूसरा मौका है जब एक नयी कीमत के नोट जारी किए जा रहे हैं. इसके पहले 8 नवंबर को 2000 रुपये के नोट जारी करने का ऐलान किया गया था. 200 रुपये के नोट जारी करने के पीछे दलील ये है कि 100 रुपये और 500 रुपये और फिर 500 रुपये औऱ 2000 रुपये के नोट के बीच बड़ा अंतर है. ऐसे में लेन-देन में व्यावहारिक दिक्कतें आती है. इसी के मद्देनजर काफी समय से दो रुपये के नोट लाने पर अटकलें उठती रही, जिसे अब जाकर मंजूर किया गया है.

खास बात ये है कि 200 रुपये के नए नोट की वजह से एटीएम में बदलाव करने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि ज्यादा उम्मीद है कि नए नोट बैंक शाखाओं से ही बांटे जाएंगे. अभी बाजार में 1 रुपये के अलावा, 10,20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं. 1 रुपये के नोट को भारत सरकार जारी करती है और इस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं जबकि बाकी सभी नोट को जारी करने की जिम्मेदारी रिजर्व बैंक की है और उस पर आऱबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं.

देश में 90 फीसदी से भी ज्यादा लेन-देन नकद में होते हैं. और हैरानी की बात ये है कि लेन-देन का औसत आकार भले ही छोटा हो, लेकिन बाजार में मौजूद नोटों में बड़े नोटों की हिस्सेदारी खासी ज्यादा है. भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली कि औसतन हर 10 में से कम से कम छह नोट 100 और 500 रुपये के कीमत के हैं. अब उम्मीद है कि दो सौ रुपये के नोट आने के बाद ये समीकरण बदलेगा.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close