बीजेपी ने किया बड़ा फैसला, अरुण जेटली बने गुजरात चुनाव प्रभारी
नई दिल्ली । बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अरुण जेटली को गुजरात का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं थावर चंद गहलोत को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मानव संशाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कर्नाटक के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही गुजरात में निर्मला सीतारमण और कर्नाटक में पीयूष गोयल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने चार सह प्रभारी बनाए हैं। नरेंद्र सिंह तोमर,निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह और पी पी चौधरी को गुजरात चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है।
आपको बता दें कि इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के साथ होने की संभावना है। क्योंकि आम आदमी पार्टी अब राज्य की तरफ मुंह नहीं कर रही और गुजरात में भाजपा को कुछ स्थानों पर टक्कर देने वाला जनता दल (यू) एनडीए में शामिल हो गया है जबकि बसपा पूरे देश में अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।