सीओ ने अतिक्रमणकारियों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी…
समस्तीपुर/रोसड़ा : प्रखंड के चकथात पश्चिम पंचायत में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा जमा रखे अतिक्रमणकारियों को चेताते हुए अतिशीघ्र खाली करने की चेतावनी सीओ ने दी है. सशस्त्र बल के साथ पहुंचे सीओ को देख अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया. सीओ ने समाज के सम्मानित लोगों एवं जनप्रतिनिधि से भी इस मामले में पहल करने की अपील की है. शहर से बिल्कुल सटे दामोदरपुर गांव से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी जो थतिया के ललित मध्य विद्यालय तक चली.
अभियान के तहत सरकारी अमीन के द्वारा सरकारी जमीन की नापी करने का भी कार्य किया गया. सरकारी जमीन की खोज खबर लेते हुए पदाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को अविलंब सरकारी जमीन पर से अवैध कब्ज़ा को हटाने की चेतावनी दी. साथ ही कहा गया कि कुछ समय के बाद बलपूर्वक अतिक्रमित जमीन को कब्ज़ा मुक्त किया जाएगा. उस समय अतिक्रमण करने वालों का सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा और उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इस अभियान में प्रखंड के उप प्रमुख राजन कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया पति मनोज सिंह, मुकेश कुमार सिंह, बबलू सिंह, वार्ड कमिश्नर अनिल महतो, कुंदन कुमार सिंह, संजीत सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक बालेश्वर प्रसाद सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. अभियान के मध्य में पदाधिकारी की टोली दामोदरपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंचे और स्वतंत्रता सेनानी यदुनंदन प्रसाद से भेंटकर उनका कुशल क्षेम पूछते हुए उनसे आशीर्वाद लिया.