मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतला दहन का निर्णय
प्रखंड मुख्यालय सरायरंजन में शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सरायरंजन इकाई की एक आपात बैठक हुयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव के आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर पटना में आयोजित धरना कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों पर लाठीचार्ज का विरोध किया जाएगा.
घटना के विरोध में 25 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन प्रखंड कार्यालय सरायरंजन पर 4 बजे शाम में किया जायेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में शिक्षकों की अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुभाष कुमार राय ने की.
मौके पर अंचल सचिव सुनील कुमार झा, यशवंत झा, रतन कुमार, ललित पासवान, संजय कुमार सिन्हा, नागमणि आशुतोष, राजेश्वर राम, फैजल, रवीन्द्र कुमार राय, फगुनी राम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे.