तस्करी के लिए नई-नई तरकीब ईजाद कर रहे है शराब माफिया
एक कहावत है ” तू डाल डाल – मैं पात पात “. कुछ ऐसा ही खेल इन दिनों पुलिस और शराब माफियाओं के बीच चल रहा है. राज्य की सरकार और पुलिस के द्वारा हर रोज इन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जाती है. वहीं दूसरी तरफ शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोग शराब के तस्करी के लिए नए नए तरकीब का ईजाद कर रहे हैं.
कई अपराधियों ने भी शराब की तस्करी को अब अपना कारोबार बना लिया है. शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़े कार्रवाई करते हुए लगभग दस लाख रुपए से अधिक की शराब बरामद की साथ ही कुख्यात अपराधी बैजनाथ राय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इसके अलावा पुलिस ने एक पार्सल वैन और एक स्कार्पियो को अपने कब्जे में लिया है. बंगरा एनएच 28 थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में की गई पुलिस के इस कार्रवाई में एक पार्सल वैन में बने तहखाने और स्कार्पियो गाड़ी से कुल 161 कार्टन में रखे 4272 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
इस मामले सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया की पुलिस को जानकारी मिली की हरियाणा से इस शराब को लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि पकडे गए अपराधियों से कई खुलासे हुए हैं और इस पुरे सिंडिकेट को ख़त्म करने के लिए पुलिस काम करेगी.