आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को तोड़ने की की जा रही है कोशिश, दिल्ली सीएम केजरीवाल हुए परेशान बुलाई बैठक ।

efforts-are-being-made-to-break-the-mlas-of-aam-aadmi-party-aapdelhi-cm-kejriwal-to-get-upset-called-meeting
0 146
Above Post Campaign

आम आदमी पार्टी (AAP) के कई विधायक हुए ‘संपर्क’ से बाहर, दिलीप पांडेय का आरोप है कि – 40 विधायकों को तोड़ने की हुई कोशिश

एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा(BJP) पर सरकार गिराने के लिए विधायकों को पैसे ऑफर करने का आरोप लगाया था और आज आप के सूत्रों से यह बात सामने आई है कि पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई. और मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की केजरीवाल के आवास पर होने वाली बैठक में अब तक 36 आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक पहुंच गए हैं.

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भाजपा(BJP) के बीच शराब पॉलिसी (Liquor Policy) को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी घमासान तेज हो गया. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उधर, सियासी घटनाक्रम को देखते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

आप विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ( Deputy CM) को भी धमकी दी गई है. यह पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की कोशिश कर चुकी है. लेकिन वे हमेशा नाकाम हुए हैं.

केजरीवाल के आवास पर हो रही बैठक में पहुंचे तिमारपुर (Timarpur) से आप विधायक दिलीप पांडेय (Dilip Pandey) ने दावा किया है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई है. उन्होंने कहा कि ईडी (Enforcement Directorate) इस मामले में जांच करे कि इन 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ कहां से आए?

ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रही AAP- कपिल मिश्रा (Kapil Mishra)

मनीष सिसोदिया जी की चोरी पकड़ी गयी, अब ध्यान भटकाने के लिए AAP रोज़ नयी नौटंकी करती है

जिस सरकार के उपमुख्यमंत्री शराब माफिया के हाथों बिक चुके हो वहाँ MLA बिकने ख़रीदने की बातें सिर्फ़ तमाशा है

क्या सिसोदिया हिमाचल की जनता को बताएँगे वो शराब माफिया के हाथों कितने में बिके ? pic.twitter.com/68iz9Xc45G

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close