बच्चों को परोसी गई सब्जी में निकला पिल्लू, आक्रोश
समस्तीपुर । Bihar government बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर नित्य नई योजनाएं चला रही हैं, वही Dalsingh Sarai प्रखंड की अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 230 के बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने आने वाले बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा है। इस प्रकार का मामला अजनौल पंचायत में पहली बार सामने आया है। बतया जाता है कि पिछले शनिवार को बच्चों को खिचड़ी के साथ सोयाबीन की सब्जी दी गई थी। सब्जी में पिल्लू निकलने लगा। जिसे देख बच्चों ने हल्ला-गुल्ला शुरू कर दिया। ग्रामीणों के जुटने के बाद आंगनबाड़ी सहायिका रेणु देवी, सेविका निकिता भारती और रसोइया रवीना कुमारी फरार हो गई। इस सारे घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। गांव के कुमार विजय, आशा देवी, चुनचुन देवी, मधुमाला देवी, अनिता देवी, रुणा देवी, अरविद साह, रेखा देवी, कमल राज सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है जब इसकी शिकायत की गई तो इसपर कोई कारवाई नही हुई। घटना के बाद से कोई भी ग्रामीण अपने बच्चे को केंद्र में पढ़ने के लिए नही भेज रहे हैं। लोगों में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर करवाई की जाएगी।