मांगों के समर्थन में हड़ताल चौथे दिन भी जारी
समस्तीपुर। 12 सूत्री मांगों को लेकर डीडीटी छिड़काव कर्मियों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। संगठन की एकता का प्रदर्शन करते हुए कर्मियों नें स्थानीय अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इसका नेतृत्व जिला मंत्री अजय कुमार व अध्यक्ष विजय कुमार ने किया। इनकी मुख्य मांगों में डीडीटी छिड़काव कर्मियों के नियमित वेतनमान पर समायोजन करने, चतुर्थ वर्गीय स्वास्थ कर्मियों की प्रोन्नति, लंबित वेतनों का भुगतान सहित 12 मांग शामिल है। इसको लेकर डीडीटी छिड़काव कर्मी इन दिनों हड़ताल पर है। अस्पताल परिसर में धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगो को नहीं मान लेती तबतक आंदोलन जारी रहेगा। इसमें उमेश, रामनरेश राय, सीताराम महतो, सुमित कुमार, शिवचन्द्र राय, शिवचन्द्र राय, मनोज राउत, भरत साह, ब्रजेश ¨सह, अरुण राय, रमण रजक सहित काफी संख्या में कर्मी शामिल रहे।