बिहार में 11 नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे : स्वास्थ्य मंत्री
बिहार में 11 नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे : स्वास्थ्य मंत्री
Health Minister Mangal Pandey ने कहा कि राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम हो रहा है। Patna Medical College & Hospital को 5000 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। वह बुधवार को भोजनावकाश के बाद विधानसभा में विभाग के 96 अरब 22 करोड़ 75 लाख 89 हजार के वार्षिक बजट के प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इस दौरान राजद सदस्यों ने वेल में आकर शोरगुल व नारेबाजी की और Health Minister से इस्तीफे की मांग की। शोरगुल के दौरान ही सदन ने बजट को मंजूरी प्रदान कर दी।
इसके Former Health Minister ने कहा किIndira Gandhi Institute of Medical Sciences (IGIMS) PATNA में 500 बेड के नये अस्पताल भवन का निर्माण शुरू हुआ है और 1200 बेड के अतिरिक्त अस्पताल भवन का प्रस्ताव तैयार है। वहीं, पुराने कॉलेज भवन में 17 जुलाई से 150 नये बेड की व्यवस्था हुई है, जबकि 22 जुलाई तक 150 और बेड बढ़ाए जाएंगे।
कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला में 272 बेड का भवन बनेगा
मंत्री ने कहा कि कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में 128.96 करोड़ की लागत से 272 बेड के लिए भवन बनना है। वहीं, 14 अनुमंडलों में 50 से 100 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं। बिहार में एक अतिरिक्त एम्स की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से पिछले वर्ष 15 हजार 66 रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। Muzaffarpur में 100 बेड के
Neonatal intensive care unit (NICU) सह अनुसंधान केंद्र एवं धर्मशाला का निर्माण और दो सौ करोड़ की लागत से विशिष्ट कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की BIHAR में शाखा Nalanda Medical College परिसर में खोली जाएगी।
9130 A Grade Nurse Appointment
Health Minister ने बताया कि राज्य में BIHAR तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 9130 A Grade Nurse नियुक्ति होगी। इसी सप्ताह विज्ञापन निकाला जाएगा। साथ ही, 169 ट्यूटर और 43 प्राचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भी भेजा गया है। Health Minister ने बताया कि BIHAR कर्मचारी चयन आयोग, PATNA द्वारा ANM के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए 6480 अभ्यर्थियों की सूची मिली है। इसके आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।