लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय गर्व, मणिकर्णिका में अंग्रेज के साथ लवमेकिंग सीन नहीं: कंगना

जोधपुर: Film ‘Padmaavat’ के विरोध के बाद एक और Historic Film ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’ विवादों में है। कहा जा रहा है कि इस Film में Jhansi की Rani Lakshmi Bai और अंग्रेज के बीच Loving Making Scene Shoot किया जा रहा है, जबकि फिल्म में Jhansi की Rani का Main Lead Role Play कर रहीं Actress Kangana Ranaut का कहना है कि ऐसा कुछ है ही नहीं। अंग्रेज अफसर के साथ कोई लवमेकिंग सीन नहीं है। Lakshmi Bai National Pride हैं और उनके बारे में गलत सोचना ‘नीच’ बात इस। Kangana Ranaut Film Shooting के लिए फिर से Thursday को Jodhpur पहुंचीं।
गर्व की बात है फिल्म के साथ जुड़ना
- Kangana Ranaut ने कहा- “देश की जिस बेटी ने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, उनका नाम तक लोग गर्व के साथ लेते हैं।
- इस Film के साथ जुड़ना कितने गर्व की बात है।
- इस Film बारे में गलत सोचना भी बहुत ‘नीच’ बात है। हम तो कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते। “
- अपनी Film ‘Manikarnika’ को लेकर तेज हो रहे विरोध पर Kangana ने पहली बार खुलकर अपना पक्ष रखा।
विवाद के जरिए पॉपुलैरिटी चाहते हैं कुछ लोग
- Kangana ने कहा- “मैं यह कहना चाहूंगी कि कुछ लोग विवाद के जरिए पॉपुलैरिटी चाहते हैं।
- Jhansi की Rani के प्रेम-प्रसंग के बारे में जो वे बोल रहे हैं, इस Film में ऐसा कुछ भी नहीं है।”


डायरेक्टर ने अपनी बेटी का नाम मणिकर्णिका रखा
- Kangana ने कहा कि लोगों के इस तरह से विवाद पैदा करने की कोशिश से Film के Director को काफी ठेस पहुंची है।
- Film ‘Baahubali’ के Writer ने ही यह Film लिखी है और वे इस किरदार से इतने प्रभावित हुए कि अपनी Daughter का नाम तक Manikarnika रख दिया।
क्या है फिल्म में?
- यह Film अंग्रेजों और Jhansi की Rani के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है।
- फिल्म में Kangana Jhansi की Rani Lakshmi Bai की भूमिका निभा रही हैं जबकि Atul Kulkarni Tantia Tope, Sonu Sood Sadashiv और Ankita Lokhande Jhalkaribai की भूमिका में हैं।
- बता दें कि ‘Manikarnika’ की शूटिंग अक्टूबर-नवंबर, 2017 में Jaipur और Jodhpur में हुई थी। 23 नवंबर को Mehrangarh Fort में एक घोड़े पर छलांग लगाने का शॉट देते हुए Kangana घायल हो गई थीं तो Doctor की सलाह पर आराम करने के लिए वे मुंबई लौट गई थीं।
- अब Film का Final Shooting Schedule Bikaner में है। बताया जा रहा है कि Film 3 August को Release हो सकती है।
ये है विवाद
- करणी सेना की तर्ज पर सर्व ब्राह्मण महासभा ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का विरोध कर रही है। करणी सेना ने भी इसे अपना समर्थन दिया है।
- महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मिश्रा का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
- इसमें Rani Lakshmi Bai और एक अंग्रेज के बीच Romantic song shoot किया जा रहा है।
- मिश्रा के मुताबिक, शक है कि यह फिल्म जयश्री मिश्रा की 212 पेज की विवादित किताब ‘रानी’ पर आधारित है।
- जिस पर 2008 में यूपी की तत्कालीन सीएम मायावती ने रोक लगा दी थी।
- लोगों ने इसे झांसी की रानी का अपमान बताया था।

Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement
account it. Look advanced to far added agreeable from you!
However, how can we communicate?
I every time spent my half an hour to read this weblog’s articles everyday along with a mug of coffee.
Your style is so unique compared to other folks I’ve read stuff from.
Thank you for posting when you’ve got the opportunity, Guess I will just bookmark this blog.
I really like looking through a post that will make men and women think.
Also, thanks for allowing for me to comment!
Hey very interesting blog!