नई दिल्ली| Supreme Court 29 January को Karni Sena के सदस्यों के खिलाफ Thursday को ‘Padmaavat’ की रिलीज में बाधा डालने के लिए अवमानना की दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। Chief Justice Deepak Mishra, Justice A.M. Khanwilkar और Justice D.Y. Chandrachud ने कहा कि याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी।
Supreme Court करेगा सुनवाई
याचिकाएं Pune के सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला और Mumbai के वकील विनीत ढांडा ने दायर की हैं।
Shri Rajput Karni Sena के कार्यकतार्ओं द्वारा व्यापक विरोध और बर्बरता का हवाला देते हुए याचिकाकतार्ओं ने तर्क दिया है कि उनके कृत्य सर्वोच्च न्यायालय के 18 January के आदेश का उल्लंघन हैं।
ढांडा ने श्री राजपूत करणी सेना के Founder Lokendra Singh Kalvi, National President Suraj Pal और Member Karam Singh के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की है।