रोसड़ा, खानपुर के प्रबंधक और लेखापाल के वेतन पर रोक
समस्तीपुर। स्थानीय समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता District Magistrate Pranav Kumar ने की। जिलाधिकारी ने आशा का भुगतान अत्यधिक लंबित रहने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल Rosera के अस्पताल प्रबंधक, लेखापाल और Primary Health Centre Khanpur के बीएचएम और लेखापाल का 15 दिनों का वेतन रोक दिया है। साथ ही स्पष्टीकरण पूछा गया है।
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र Hasanpur के भी बीएचएम व लेखापाल को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि हर हाल में एक सप्ताह के अंदर आशा का लंबित भुगतान खत्म कर दिया जाए। अन्यथा लापरवाही बरतने वाले बीएचएम व लेखापाल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परिवार नियोजन को लेकर गांव में चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की जाए। जिसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीएम ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन प्रसव, आउटडोर इंडोर पेसेंट की स्थिति, दवा की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति, आशा की सक्रियता, राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, फाइलेरिया, एचआइवी, मलेरिया आदि बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस मनाया जाना है। इसमें सभी स्वास्थ्य संस्थानों में शपथ लेनी है कि भारत को कुष्ठ मुक्त बनाना है। साथ ही 15 से 28 फरवरी तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाना है। संदेहास्पद रोगियों को आशा के द्वारा खोज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाना है। मौके पर Civil Surgeon Dr. Awad Kumar, Additional Chief Medical Officer Dr. Shivnath Sharan, District defense officer Dr. Satish Kumar Sinha, DPS SK Das, Alok Kumar आदि उपस्थित रहे।