जस्टिस लोया मौत मामले की सुनवाई अब करेगी तीन जजों की बेंच, चीफ जस्टिस करेंगे अध्यक्षता
नई दिल्ली: Judge BH Loya की संदिग्ध मौत मामले की सुनवाई अब तीन जजों की बेंच करेगी , जिसकी अध्यक्षता Chief justice Deepak Mishra करेंगे. इस मामले में सुनवाई 22 January Monday से शुरू होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों Supreme Court के Four judges ने यह case Arun Mishra की Court को सौंपे जाने का विरोध किया था.
इनका आरोप था कि Chief justice Deepak Mishra मनमाने तरीके से केसों का बंटवारा कर रहे हैं, जिसके बाद आज यह केस तीन जजों की बेंच के पास Transfer कर दिया गया, इस बेंच की अध्यक्षता खुद Chief justice कर रहे हैं.
पिछले सप्ताह Judge Arun Mishra ने एक Emotional speech में कहा था कि Supreme Court के चारों जजों द्वारा Press Conference करना न्यायपालिका की प्रतिष्ठा पर आघात करना है. उन्होंने एक संवेदनशील मामले को लेकर जिस तरह का व्यवहार किया वह अनुचित है.
गौरतलब है कि Judge BH Loya की जब मौत हुई थी उस वक्त वे Sohrabuddin Sheikh के encounter case की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें Amit Shah भी आरोपी थे, हालांकि अब वे बरी हो चुके हैं.