फिरौती के लिए अपहृत छात्र की हत्या, शौचालय टंकी से शव बरामद

Murder of kidnapped student for ransom, body found from toilets tank
0 152
Above Post Campaign

पश्चिमी चंपारणबिहार के पश्चिमी चंपारण के कालीबाग ओपी क्षेत्र के मिर्ज़ाटोला मोहल्ले से फिरौती के लिए अपहृत छात्र की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने बगल के मुहल्ले झीलिया में एक निर्माणाधीन भवन के शौचालय की टंकी​ से उसका शव बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृत बालक मिर्जाटोला निवासी रामदेव सिंह का सात वर्षीय पुत्र वीर कुमार सिंह है, जो Veer Galaxy Public School में यूकेजी का छात्र था। उसके पिता बढ़ई मजदूरी का काम करते हैं। रामदेव की पत्नी करीब चार पूर्व अपने पति को छोड़ अन्यत्र रहती है।

मामले में पुलिस ने मिर्जा टोली के गोली कुमार बैठा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वीर की हत्या गला दबाकर करने की आशंका जताई जा रही है। वीर अपने परिवार का एकलौता संतान था। छात्र को मुक्त करने के लिए दस हजार रुपए फिरौती की मांग की गई थी।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह रामदेव मजदूरी करने घर से निकला। ठंड की वजह से वीर स्कूल नहीं गया था। शाम को मजदूरी कर रामदेव जब घर आया तो घर में ताला बंद था। जब उसने अपने पुत्र की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि शाम करीब चार बजे घर में ताला बंद कर वीर निकल गया था।

खोजबीन के दौरान मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वीर गोलू के साथ झीलिया इलाके में गया था। झीलिया में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों ने उसके पिता से बताया कि जब वे लोग वीर से घर चलने के लिए बोले तो गोलू ने कहा कि लकड़ी चुनने के बाद वापस आएंगे। इतना पता चलते ही मुहल्ले के लोगों ने गोलू को पकड़ा तब उसने बताया कि वीर को उसने छावनी के छोटू मियां के हवाले कर दिया है और छोटू उसे बाइक से ले गया है।

दस हजार रुपए देने पर बच्चा वापस मिल जाएगा। तब लोगों ने चंदा कर दस हजार रुपए एकत्र किए, लेकिन गोलू रुपया लेने से इंकार कर दिया और बात को इधर-उधर घुमाने लगा। तब मुहल्ले के लोग शुक्रवार को गोलू को कालीबाग ओपी प्रभारी के पास ले गए, वहां कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वीर की हत्या कर शव को शौचालय टैंक में फेंक दिया गया है।

हत्या की जानकारी होते ही शुक्रवार को SDPO Sanjay Kumar Jha घटनास्थल पर पहुंचे, जहां रस्सी के सहारे पुलिस शौचालय टैंक में प्रवेश कर शव को बाहर निकाला। इस बाबत कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कौन-कौन से लोग शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close