समस्तीपुर मंडल के छह स्टेशन बनेंगे आदर्श
समस्तीपुर। Samastipur मंडल के छह स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने के लिए चयनित किया गया है। इसमें चकिया, बैरगनिया, घोड़ासाहन, बाजपट्टी, सिमरी बख्तियारपुर और डुमरा स्टेशन शामिल है। विभागीय कवायद तेज गति से चल रही है। कार्य भी ससमय पूर्ण होगा। उक्त बातें पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि आदर्श स्टेशन का दर्जा मिलने से इन स्टेशनों पर शीघ्र ही जनसुविधाएं बहाल हो जाएगी। यह निर्णय रेलवे स्टेशनों से होने वाली आय के मद्देनजर लिया गया है।
इन छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी। इसमें आरक्षण केन्द्र, डीलक्स पे एंड यूज टॉयलेट, बैठने की कुर्सी के साथ प्रतीक्षालय, राउंड द क्लाक इंक्वायरी, पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा, सुसज्जित स्टेशन का वाह्य परिसर होगा। एजीएम ने कहा कि मधुबनी स्टेशन पर रेलवे की ओर से की गई पें¨टग की चर्चा रेलवे बोर्ड तक है। बोर्ड ने सभी जोन में आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित पें¨टग से स्टेशन को सुसज्जित करें। जिसके लिए फरवरी 2018 में नॉमिशन किया जाएगा।
इसमें सर्वश्रेष्ठ दिखने वाले स्टेशन को बेस्ट स्टेशन का अवार्ड दिया जाएगा। जिसे पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही समस्तीपुर जंक्शन पर लिफ्ट और एक्सक्लेटर की सुविधा बहाल की जाएगी। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार, सीनियर डीईएन काíडनेशन बीके ¨सह आदि उपस्थित रहे।