बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले का खुलासा हुआ है. बेंगलुरू की कंपनी सीटीएस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर जिले के ग्रामीण इलाकों के युवकों से कंपनी के कर्मचारी मुकेश कुमार और प्रभात कुमार ने 5-5 हजार की दर से रुपये ठग लिए.
कंपनी ने इसके बदले युवकों को ऑफर लेटर भी दिए,जिसमें 12 हजार प्रति माह वेतन देने की बात कही गई है. युवकों को बरगलाने के लिए परिचय पत्र भी दिया गया है और कहा गया कि सरकारी योजना के तहत गांवो में सोलर लाइट लगवाने का काम है, लेकिन पैसे लेने के बाद मुकेश और प्रभात फरार हो गए.
बुधवार को एक पीड़ित लड़के ने प्रभात और मुकेश को देख लिया. उसके बाद कई पीड़ित युवक जुट गए और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक 24 के करीब युवकों से नौकरी के नाम पर रुपए ठग लिए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.