पटना । Bihar School Examination Board Matric और Inter annual exam-2018 की उत्तर पुस्तिकाओं की Bar Coding Exam के अगले दिन ही कराएगी। Bihar में इस बार Inter-Matric की exam के लिए काफी बदलाव किए जाएंगे। इस बार परीक्षाओं के लिए 38 Bar Coding Center बनाए जाएंगे। हर Bar Coding Center पर CCTV Camera लगाए जाएंगे। गड़बड़ी करने वाले Bar Coding कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी। इस बार Matric में 2 Crore 10 lakh copies पर Bar Coding होगी।
हर Bar Coding Center पर 500 कर्मी होंगे। Exam खत्म होने के 2nd Day ही उत्तर पुस्तिका की Bar Coding कर लेनी है। Bihar Board Chairman Anand Kishore ने Secrecy officer की बैठक में इसकी जानकारी दी। Bihar Board Chairman ने बताया कि OMR Sheet Left और Right side में होगा। बीच वाला हिस्सा Marking के लिए होगा।
बता दें कि Bihar School Examination Board ने इसी साल से Inter और Matric के Exam Pattern में Change किया है। बदले हुए Pattern पर ही Matric Exam OMR Sheet पर ली जा रही है। वहीं Inter arts में भी OMR लागू होगा। वैसे Inter science और Commerce में 2009 से ही OMR लागू है। Matric में 100 अंक वाले Theory Paper में 40 अंक के OMR पर Objective question पूछे जायेंगे।