चलती ट्रेन से कैदी ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती

Chalti train se Qaidi ne lagai chhalang, gambhir halat me PMCH me bharti Samastipur Now
0 131
Above Post Campaign

समस्तीपुर में शुक्रवार को कामाख्या express train से ले जाए जा रहे एक Qaidi ने भागने के प्रयास में ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कैदी को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना मोहिउद्दीन नगर के बढ़ोउना स्टेशन के पास की है. पुणे पुलिस चोरी के एक मामले में फरार चल रहे विवेक प्रधान नाम के शातिर चोर को West Bengal के कगईजी कलीगपाग से गिरफ्तार कर कामाख्या express train से Pune ले जा रही थी, उसी क्रम में वह शौच जाने के बहाने पुलिसकर्मियों के बीच से निकला और ट्रेन से छलांग लगा दी.

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पुणे पुलिस ने चलती ट्रेन से कूदकर कैदी को पकड़ा जिसके बाद इलाज के लिए उसे Sadar Hospital Samastipur लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.

इस मामले में पुणे पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. सवाल उठता है कि जब पुणे पुलिस कैदी को ट्रेन से ले जा रही थी तो शौच जाने के दौरान उसके साथ क्यों नहीं गई? कैदी के हाथ में हथकड़ी क्यों नहीं लगाई थी ? यह अपने आप में बड़ा सवाल है.

कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में पुणे पुलिस की लापरवाही भी दिख रही है. वहीं Sadar Hospital के चिकित्सक आरपी मंडल ने बताया कि मरीज की हालत काफी खराब है और बेहतर इलाज के लिए इसे PMCH भेजा जा रहा है.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close