मैट्रिक के निबंधन के नाम पर अवैध वसूली
समस्तीपुर। मैट्रिक के निबंधन के नाम पर अवैध वसूली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताजपुर, समस्तीपुर में कि जा रही है। उच्च विद्यालय में इस साल लगभग कुल 1860 छात्र छात्राओं के मैट्रिक का निबंधन किया गया है।
जिसमें प्रत्येक छात्र जो पिछड़ा वर्ग अथवा सामान्य वर्ग के हैं उनसे 9th एवं 10th में विद्यालय के नाम पर 470/- एवं पुनः 270/- एवं मैट्रिक के निबंधन के समय दिसम्बर 2017 ई० में 1170/- या 1200/- लिया गया
जिसका प्रमाण ग्राम कचहरी कस्बे आहर वार्ड न० 1 पंच संयुक्ता देवी के पुत्र राजीव केसरी से लिया गया। ऊपर दिए गए सभी राशि की वसुली की गई और किसी छात्र या छात्रा को कोई रशीद भी नही दिए गए। बड़े पैमाने पर अभिभावक का आर्थिक शोषण किया गया और सरकार को बदनाम किया गया।