सीएम आज करेंगे 27017 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

foundation of 27017 plan will be done today by CM
0 162
Above Post Campaign

समस्तीपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा पर शनिवार को सरायरंजन प्रखंड के झखड़ा पहुंच रहे हैं। इनके आगमन को लेकर झखड़ा में विकास को अमलीजामा पहनाने का पिछले एक पखवाड़े से परवान पर है। अधिकारियों की टीम लगातार यहां कैंप कर रही है। केएसआर कॉलेज परिसर में सभा होगी है। जहां रिमोर्ट से उनके द्वारा 27017.02 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे। उनके द्वारा 9176.636 लाख की 46 योजनाओं होगा उद्घाटन किया जाएगा। वहीं 17840.384 लाख की 70 योजनाओं का शिलान्याससभा किया जाएगा।

सीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले प्रमुख योजनाएँ

  • कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पोलिटेक्टनिक कॉलेज (Government Polytechnic College) किशनपुर
  • टभका के भवन का
  • हसनुपर बिथान पथ में के पहले किमी पर बने पुल का
  • नवटोल घाट पर आरसीसी पुल का
  • नगर परिषद समस्तीपुर की एक योजना
  • स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01
  • समस्तीपुर की तीन योजना
  • ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रोसड़ा 08 योजना
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Public Health Engineering Department) की एक योजना
  • नगर पंचायत दलसिंहसराय की 4 योजना
  • ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल
  • समस्तीपुर की 18 योजनाओं का
  • स्थानीय क्षेत्र अनियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 02 रोसड़ा की 9 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इस योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2
  • ग्रामीण कार्य विभाग (Rural work department) कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय की 12 योजना
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Public Health Engineering Department) की एक योजना
  • पथ निर्माण विभाग (Road construction department) पथ प्रमंडल समस्तीपुर की दो योजना
  • भवन निर्माण विभाग (Building construction department) समस्तीपुर की समस्तीपुर अनुमंडल परिसर में सभागार
  • पटोरी अनुमंडल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) सहित कुल 11 योजना
  • ग्रामीण कार्य विभाग (Rural work department) कार्य प्रमंडल समस्तीपुर की 12 योजनाएं
  • स्थानीय क्षेत्र अनियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 02 रोसड़ा की योजना
  • नगर परिषद समस्तीपुर की 8 योजना
  • स्थानीय क्षेत्र अनियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01 समस्तीपुर की 05 योजना
  • ग्रामीण कार्य प्रमंडल रोसड़ा की 16 योजना का शिलान्यास किया जाएगा।

620 छात्रों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के हल, युवाओं को बल के तहत जिले में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme), मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (Chief Minister’s decision self-help allowance scheme) एवं कुशल युवा कार्यक्रम (Skilled youth program) के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में छात्रों की भीड़ जुटने लगी है। अबतक 620 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) का लाभ मिल चुका है। बैंक के द्वारा 1752 लाख रुपये वितरित किए गए हैं। इस योजना के तहत 887 छात्रों ने आवेदन किया है।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (Chief Minister’s decision self-help allowance scheme) के तहत 4352 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता के लिए 8253 युवाओं ने आवेदन दिया था। कुशल युवा कार्यक्रम (Skilled youth program) के तहत 23378 युवाओं ने प्रशिक्षण (Training) के निबंधन कराया है। इनमें से 11773 को प्रशिक्षण (Training) दिया जा रहा है। 6936 युवा प्रशिक्षण (Training) ले चुके हैं।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close