भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदी राष्ट्रपति की बहू
कानपुर । निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से झीझक नगर पालिका सीट से कोविंद परिवार से राष्ट्रपति की भतीजबहू भी मैदान मे आ चुकी है। गुरुवार को उन्होने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल करके चुनावी रण मे दस्तक दे दी। कोविंद परिवार से राष्ट्रपति की भाभी व भतीज बहू तथा एक रिश्तेदार ने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था।
अबतक नगर पंचायत रही झीझक को नगर पालिका परिषद का दर्जा मिलने के बाद पहले चुनाव में सीट अनुसूचित वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है। चुनाव की घोषणा के बाद से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भाभी विद्यावती, भतीज बहू दीपा व रिश्तेदार दीप माला वर्मा ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश करते हुए भाजपा में टिकट के लिए आवेदन किया। भाजपा ने झीझक सीट से सरोजनी देवी को प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके बाद से विद्यावती व दीप माला वर्मा ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी लेकिन देवर दीपक कोविंद ने जनता के आग्रह पर भाभी दीपा को चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया। दीपा पत्नी पंकज ने गुरुवार को डेरापुर तहसील मुख्यालय पर झीझक नगर पालिका अध्यक्ष पदा के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।