राहुल गांधी ने शेर के जरिए कसा नोटबंदी पर तंज, अमित शाह ने भी दिया जवाब
नई दिल्ली. बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा हो गया। कांग्रेस और अपोजिशन पार्टियों ने इसे ‘ब्लैक डे’ यानी काले दिन के तौर पर मनाया। वहीं, बीजेपी ने इसे ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ यानी काला धन विरोधी दिवस के तौर पर मनाया। राहुल गांधी ने एक पुराना फोटो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा। जवाब अमित शाह और संबित पात्रा की तरफ से आया। पात्रा ने उस तस्वीर को ही झूठा साबित कर दिया जो राहुल ने ट्वीट की थी। खास बात ये है कि बुधवार को ही लालकृष्ण आडवाणी का बर्थडे भी था। राहुल ने उन्हें विश किया।
राहुल का शेरो-शायरी के जरिए तंज
- बुधवार को टि्वटर पर शेरो-शायरी के साथ राहुल पहले नजर आए। उन्होंने एक ट्वीट किया।
- इसमें शेर के जरिए सरकार पर तंज कसा। एक तस्वीर भी शेयर की।
- शेर था- “एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है, तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना”।
- शेर के साथ एक बुजुर्ग और बैकग्राउंड में कुछ महिलाओं की तस्वीर थी।
- बुजुर्ग का नाम नंद लाल (न्यूज एजेंसी के मुताबिक) बताया गया।
- तस्वीर पिछले साल नोटबंदी के बाद की थी। इसमें बुजुर्ग रोते नजर आए।
"एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना" pic.twitter.com/r9NuCkmO6t— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
राहुल को अमित शाह ने शेर से ही जवाब दिया
- राहुल गांधी को जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से आया।
- राहुल को टैग करते हुए अमित शाह ने भी शेर का जवाब शेर से ही दिया।
- लिखा- ताउम्र गरीबों की झूठी तस्वीरों से गुमराह कर सत्ता हतियाते रहे, झूठे आँसू, झूठी तस्वीरों के पीछे से देश को छलना अब और मुमकिन नहीं।
- असली चहरा कांग्रेस का बेनक़ाब हुआ, अब नये भारत का आगाज हुआ।
ताउम्र ग़रीबों की झूठी तस्वीरों से गुमराह कर सत्ता हतियाते रहे,
झूठे आँसू, झूठी तस्वीरों के पीछे से देश को छलना अब और मुमकिन नहीं, असली चहरा कोंग्रेस का बेनक़ाब हुआ, अब नये भारत का आग़ाज़ हुआ। @OfficeOfRG https://t.co/721RofcTmQ— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2017
संबित पात्रा ने बताई फोटो की हकीकत
- बुजुर्ग की तस्वीर पर राहुल गांधी फंसते दिखे।
- बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने राहुल गांधी को तस्वीर की हकीकत बताते हुए तंज कसा।
- पात्रा ने लिखा- Bail पे बाहर “भ्रष्ट-लाल” ने किया श्री नंदलाल जी कि झूठी tweet, अब क्या सोनिया जी अपने “Failed-लाल” के लिए माफी माँगेंगी?
- राहुल ने जिस बुजुर्ग की तस्वीर को नोटबंदी का दर्द बताया था।
- उसी तस्वीर को संबित ने भी शेयर किया लेकिन इसके साथ ही उन बुजुर्ग नंद लाल का बयान भी दिया।
- नंद लाल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में भी नोटबंदी को देश के लिए फायदेमंद बताया था।
- बुधवार को उन्होंने कहा था- इससे आतंकवादियों के हौसले पस्त करने में मदद मिली।
- संबित ने नंद लाल का जो बयान लिखा, वो इस तरह है- नोटबंदी से कोई दिक्कत नहीं थी।
- उस दिन किसी ने पैर कुचल दिया था। इसलिए रोया था।
- नोटबंदी से खुश हूं और सरकार के हर फैसले का समर्थन करता हूं।
राहुल का आडवाणी के लिए ट्वीट
- बुधवार 8 नवंबर को ही बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन था।
- पीएम मोदी और अरुण जेटली समेत कई नेताओं ने उन्हें घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी।
- शरद यादव और कपिल सिब्बल भी आडवाणी को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
- राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए आडवाणी को बधाई दी।
- लिखा- हैप्पी बर्थडे, आडवाणी जी। हैव अ लवली डे। यानी आज का दिन शानदार रहे।