पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन लेने और इंट्री करने वाली एजेंसी का वर्क ऑर्डर सोमवार को रद कर दिया है। मंगलवार से इंटर पंजीयन सुधार के लिए बोर्ड का पोर्टल खुल गया है। एजेंसी की गलती के कारण रजिस्ट्रेशन बाधित होने की स्थिति में संबंधित स्कूल या छात्र से किसी तरह का विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अब रजिस्ट्रेशन में सुधार संबंधित कॉलेज और स्कूलों के प्राचार्य अपने स्तर से करेंगे। प्राचार्य बोर्ड के पोर्टल पर यूजर आइडी और पासवर्ड से अपने स्कूल का पेज ओपन करेंगे। इसके बाद जो भी सुधार करना है, कर सकेंगे। सुधार के लिए पोर्टल 14 नवंबर तक खुला रहेगा।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा-2018 में शामिल होने वाले नियमित और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के पंजीयन, सूचीकरण तथा ऑनलाइन डाटा इंट्री कर अपलोड कराने एवं निर्धारित शुल्क संबंधी चालान जेनरेट कर संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध कराने में एजेंसी मे. सॉफ्टेज प्राइवेट लिमिटेड का कार्य संतोषजनक नहीं रहा।
इसके जिम्मे कोसी छोड़ सूबे के सभी प्रमंडलों की जिम्मेवारी थी। इन्हें आवंटित सभी कार्यों का ऑर्डर रद कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में विद्यालयों के सहयोग करने के लिए अल्पकालीन निविदा प्रकाशित कर एजेंसी का चयन किया जाएगा।
मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की शिकायत नौ से होगी स्वीकार
विलंब शुल्क के साथ बुधवार तक मैट्रिक रजिस्ट्रेशन का चालान जमा होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि नौ से 13 नवंबर के बीच मैट्रिक रजिस्ट्रेशन से संबंधित शिकायत ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में भी बड़े स्तर पर त्रुटि की शिकायत मिल रही है। संबंधित स्कूलों के प्राचार्य द्वारा की गई शिकायत के आधार पर एजेंसी से कारण पूछा जाएगा।
प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार का जिम्मा परीक्षा नियंत्रक को
बिहार बोर्ड के उच्च और माध्यमिक प्रभाग से संचालित परीक्षाओं के अपूर्ण या लंबित परीक्षाफल, प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार आदि कार्यों को संपादित कराने के लिए संबंधित प्रभाग के परीक्षा नियंत्रक प्राधिकृत किए गए हैं।
इसके साथ-साथ मूल्यांकन केंद्रों से प्राप्त अवार्ड शीट को सुरक्षित रखवाने और एजेंसी को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी संबंधित प्रभाग के परीक्षा नियंत्रक की होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक प्रभाग के व्रजगृह के जीर्णोद्धार के लिए 62,28,780 रुपये आवंटित किए गए हैं।