बिहार : एसटीएफ ने अवनि ठाकुर समेत आधा दर्जन अपराधी को दबोचा
समस्तीपुर : बिहार में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात समस्तीपुर के मोरवा व हरपुर एलौथ में छापेमारी कर कुख्यात अवनि ठाकुर समेत आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने एक एके 47, एक कार्बाइन, देशी पिस्टल और 7.62 के दस कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अवनि ठाकुर के अलावा संजय शर्मा, अजीत कुमार उर्फ अबानी और बेगूसराय जिले का ललुआ शामिल है. इन सबों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर समस्तीपुर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने इस बाबत फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार की रात एसटीएफ की टीम ने मोरवा रायटोल स्थित एक घर में छापेमारी की. वहां से टीम ने अवनि ठाकुर और संजय शर्मा को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक एके 47, कार्बाइन और कारतूस मिलने की बात कही जा रही है.
इसके बाद टीम ने हरपुर एलौथ समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर दूसरे अन्य अपराधियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया. इन अपराधियों पर मुजफ्फरपुर के अलावा हाजीपुर व उत्तरप्रदेश में हत्या के कई मामले दर्ज होने की बात भी कही जा रही है.