फिल्म में हीरो बनेंगे ALIBABA ग्रुप के CEO जैक मा, करेंगे हैरान कर देने वाले स्टंट

0 176
Above Post Campaign

बीजिंग : चीन के ई-कॉमर्स साइट और Alibaba Group के CEO जैक मा जल्द फिल्मों में हैरतअंगेज स्टंट करते दिखेंगे। वो चीन के पारंपरिक मार्शल आर्ट Kung Fu को बढ़ावा देने वाली फिल्म में स्टंट करते दिखेंगे( इस शॉर्ट फिल्म का नाम गॉन्ग शुओ दाओ है। फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने Stunt करती हुई तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें कि जैक मा 26 खरब की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

इस फिल्म में वे मार्शल आर्ट एक्सपर्ट Jet lee, Doni yen और Tony Jaa के साथ नजर आएंगे। Jack Maa इसमें हीरा को रोल निभाएंगे। इस 20 मिनट की फिल्म का प्रोडक्शन जेट ली ने किया है। फिल्म गॉन्ग शुओ दाओ का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं। जैक मा जैसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन को लोग फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इसे चीन की Youtube मानी जाने वाली साइट यूकू पर रिलीज किया जाएगा। वैसे इसे 11 नवंबर को रिलीज करने के पीछे एक खास मकसद भी है। दरअसल उस दिन (11/11) सिंग्लस डे होता है, इसे चीन में शॉपिंग करने के लिए सबसे बड़ा दिन माना जाता है।

बता दें, पिछले साल इसी दिन जैक मा की कंपनी अलीबाबा ने 1.16 लाख करोड़ रुपए की ब्रिक्री की थी। 53 साल के जैक मा अपने डांसिंग और सिंगिंग का हुनर लोगों के सामना दिखा चुके हैं। वह अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। इस बैठक में जैक मा ने पीएम को बताया कि कैसे अलीबाबा भारत में छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने में मदद कर सकता है।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close