पशुपालक किसानों ने पांच घंटे तक किया एनएच जाम
समस्तीपुर। किसानों की कर्ज माफी और दूध का लाभकारी मूल्य घोषित करने सहित चार सूत्री मांग को लेकर बुधवार को पांच घंटे तक एनएच जाम कर दिया। किसान गंगापुर के समीप अकलू चौक पर एनएच पर सत्याग्रह पर बैठ गए। इससे यातायात बाधित हो गया। करीब पांच घंटे तक सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। धरना सत्याग्रह पर बैठे किसानों का कहना था कि आजादी के बाद भी सरकार द्वारा उन लोगों का शोषण किया जा रहा है।
किसानों की चार सूत्री मांग में बिहार के पशुपालक किसानों का कृषि ऋण माफ करने, दूध का लाभकारी मूल्य घोषित करने, ताजपुर की घटना की न्यायिक जांच कराने, चांदना कोल्ड स्टोरेज के किसानों जिनका आलू सड़ गया है उसका मुआवजा अविलंब देने आदि मांगें शामिल हैं। धरनार्थियों का नेतृत्व आंदोलन सत्याग्रह संघ के संस्थापक सह अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी कर रहे थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों पशुपालक किसान शामिल थे।
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, डीएसपी मो. तनवीर एवं स्थानीय प्रशासन के समझाने पर करीब पांच घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। मौके पर समिति के संयोजक डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद यादव, रामाश्रय ठाकुर, निरंजन ठाकुर, जियाउर रहमान, विष्णुदेव साह, श्यामनंदन राय, संजीव कुमार राय, देवनारायण सिंह, सुजीत पटेल, शंभू सिंह, भरत पासवान, प्रो. मुकुंद कुमार आदि किसान मौजूद थे।